अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास और इज़राइल के बीच युद्धविराम कायम है, हालांकि इज़राइल अब भी घातक हमले जारी रखे हुए है।
राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब इज़राइल ने आज ग़ज़ा पट्टी पर हवाई हमले फिर शुरू कर दिए। हमलों में एक पत्रकार सहित 15 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। राफ़ा के पास एक विस्फोट में दो इज़राइली सैनिकों की मौत के बाद यह घटना हुई है।
इज़राइली सेना के अनुसार, झड़पें तब शुरू हुईं जब हमास के लड़ाकों ने कथित तौर पर राफ़ा में तैनात इज़राइली सैनिकों पर टैंक-रोधी मिसाइल दागी और गोलीबारी की, जिसमें दो सैनिक मारे गए।
उधर, हमास ने कहा कि वह युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इज़राइल युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है जिससे द्विपक्षीय संघर्ष बढ़ने की आशंका है।
इस बीच, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सलाहकार जेरेड कुशनर और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ आज इज़राइल पहुँचे। उनके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने की उम्मीद है, जबकि अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कल वार्ता में शामिल होने वाले हैं।