मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 1:03 अपराह्न

printer

गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सांख्यिकी के सहयोग से नवाचार नामक एक डेटा संचालित हेकाथॉन का शुभारंभ

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया सांख्यिकी के सहयोग से नवाचार नामक एक डेटा संचालित हेकाथॉन का शुभारंभ किया गया है। इस हेकाथॉन का विषय विकसित भारत के लिए डेटा संचालित अंतरदृष्टि है। इस हेकाथॉन का उद्देश्‍य नवाचारी डेटा संचालित अंतरदृष्टि सृजित करने के लिए राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय-एनएसओ द्वारा निर्मित व्‍यापक आधिकारिक आंकड़ों का उपयोग करने के लिए शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों जैसे युवा मस्तिष्‍क को प्रेरित करना है।

इस हेकाथॉन की शुरूआत माईगॉव मंच पर की गई है। यह हेकाथॉन आज से शुरू होकर 31 मार्च तक जारी रहेगा। स्‍नातक, स्‍नातकोत्‍तर या शोध से जुडे विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं। उद्योग और शिक्षा जग‍त के विशेषज्ञ मूल्‍यांकनकर्ताओं के एक पैनल द्वारा चयनित शीर्ष 30 प्रविष्टियों को पुरस्‍कृत किया जाएगा। इन पुरस्‍कृत विद्यार्थियों में एक विद्यार्थी को दो लाख रूपए का प्रथम पुरस्‍कार, दो विद्यार्थियों को एक-एक लाख रूपए का द्वितीय पुरस्‍कार, दो विद्यार्थियों को पचास-पचास हजार रूपए का तृतीय पुरस्‍कार और 25 विद्यार्थियों को बीस-बीस हजार रूपए का सांत्‍वना पुरस्‍कार दिया जाएगा।