मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्‍लेस (जेम) विश्‍व का सबसे बड़ा और सुगम जनसाधारण ई-खरीद मंच सिद्ध हुआ: मिहिर कुमार

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्‍लेस-जेम विश्‍व का सबसे बड़ा और सुगम जनसाधारण ई-खरीद मंच साबित हुआ है। जेम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मिहिर कुमार ने कल नई दिल्‍ली में आठवें जेम दिवस के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि जेम के मंच पर दस लाख से अधिक सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम स्‍तर के उद्यम, एक लाख तीस हजार हस्‍तशिल्‍पकार और बुनकर, एक लाख 84 हजार महिला उद्यमी तथा 31 हजार स्‍टार्टअप्‍स उपलब्‍ध हैं। श्री मिहिर कुमार ने बताया कि केवल आठ वर्ष के भीतर जेम के मंच से अधिकतम सार्वजनिक खरीद और एक मजबूत डिजिटल वातावरण का सृजन हुआ।

 

उन्होंने कहा कि जेम पर सभी लेन-देन का 97 प्रतिशत अब किसी भी शुल्क से मुक्त है। जेम को सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनाया गया है।