गर्मियां शुरू होते ही उत्तराखण्ड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बागेश्वर जिले में तापमान में बढ़ोतरी के साथ जिले में जंगलों आग लगने से लगभग दो हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। बागेश्वर जिला मुख्यालय समेत धरमघर और गढ़खेत रेंज के जंगलों में आग लगने की सूचना है। उप प्रभागीय वनाधिकारी बागेश्वर सुनील कुमार ने बताया कि जिले में आग की घटनाओं को रोकने के लिए 30 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमे 120 फायर वाचर भी तैनात किए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 5:52 अपराह्न
गर्मियां शुरू होते ही उत्तराखण्ड के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि
