उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदान में देरी के एक मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। संबंधित एम्बुलेंस वाहनों के एक माह की परिचालन राशि काटी जाएगी साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, सिविल सर्जन सीधी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए विभागीय जांच की जा रही है।
Site Admin | नवम्बर 5, 2024 11:33 पूर्वाह्न
गर्भवती महिला को एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने में देरी पर उपमुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश
