छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका रेंज के अंतर्गत पोंड गांव के पास मशरूम एकत्र करने गईं महिलाओं पर एक हाथी ने हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायल महिला को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि चंदा दल से बिछड़कर बीते एक माह से पांडुका और फिंगेश्वर रेंज में यह हाथी विचरण कर रहा है।