छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र में आज सुबह रायपुर-देवभोग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-एक सौ तीस पर एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में दस यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज गरियाबंद के जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, कोरबा जिले में रजकम्मा गांव के पास कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।