मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:57 अपराह्न

printer

गरियाबंदः मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में करोड़ों के गबन मामले में 11 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी

गरियाबंद जिले के मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में तीन करोड़ तेरह लाख रुपए से अधिक के गबन के मामले में आरोपी ग्यारह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के पूर्व लिपिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोप है कि मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में वेतन के विभिन्न लाभांश के नाम पर जिला कोषालय से मिलीभगत कर तीन करोड़ तेरह लाख रूपये से अधिक की राशि निकाल ली गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच के बाद मैनपुर थाने में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की थी।