सतोग पंचायत के महिला मंडल गरपेंया की महिलाओं ने पौध रोपण और गांव के रास्तों की सफाई करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । महिला मंडल प्रधान रीना शर्मा ने बताया कि महिला मंडल द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को बड़े उत्साह के साथ मनायाा जाता है और हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण और समूचे गांव व आसपास क्षेत्र की सफाई करके पर्यावरण का संदेश दिया जाता है । इस मौके पर महिलाओं ने रास्तों, पेयजल स्त्रोतों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई । जिसमें महिला मंडल सचिव लीला वती, सुमन, कृष्णा, बुद्धु देवी, दीपिका शर्मा और सत्या सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया । रीना शर्मा ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने तथा बेटी है अनमोल के महत्व बारे भी लोगों को समय समय पर जागरूक किया जाता है।
Site Admin | जून 5, 2024 5:48 अपराह्न
गरपैंया की महिलाओं ने पर्यावरण दिवस पर छेड़ा सफाई अभियान
