नवम्बर 21, 2024 8:52 पूर्वाह्न

printer

गयाना के सर्वोच्‍च सम्‍मान द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस प्रदान करने के लिए पीएम मोदी ने गयाना के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर इरफान अली का आभार जताया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गयाना के सर्वोच्‍च सम्‍मान द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस उन्‍हें प्रदान करने के लिए गयाना के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर इरफान अली का आभार व्‍यक्‍त किया। श्री मोदी ने कहा कि यह पुरस्‍कार 140 करोड़ भारत के लोगों का सम्‍मान है। उन्‍होंने इस सम्‍मान को भारत तथा गयाना के बीच के ऐतिहासिक संबंधों और अटूट मित्रता को समर्पित किया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-गयाना के संबंध साझा ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक विरास्‍त और परस्‍पर विश्‍वास पर आधारित है। श्री मोदी ने कहा कि भारत गयाना के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए भी तैयार है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों का सहयोग न केवल द्विपक्षीय संबंधों बल्कि समूचे ग्‍लोबल साउथ के देशों के लिए महत्‍वपूर्ण है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला