मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 10, 2024 1:48 अपराह्न

printer

गतिरोध के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

 
संसद के दोनों सदनों में आज भी गतिरोध जारी रहा, जिससे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस सप्ताह का यह दूसरा दिन है, जबकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। संसद के दोनों सदनों में सत्ता पक्ष ने कांग्रेस नेताओं पर अमेरिका स्थित एक प्रमुख फाउंडेशन के साथ कथित संबंध रखने का आरोप लगाया। उनका  कहना था कि इससे देश की बदनामी हुई है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी सदस्यों ने एक प्रमुख भारतीय कारोबारी समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोप का मद्दा उठाया।
 
आज दोपहर 12 बजे पहले स्थगन के बाद जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कांग्रेस पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया और कांग्रेस सांसदों से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस नेताओं और अमेरिका स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और कुछ सदस्य अध्‍यक्ष आसन के सामने आ गए। पीठासीन अधिकारी ने दोनों पक्षों के प्रदर्शनकारी सदस्यों से सदन में शालीनता बनाए रखने और सदन को चलने देने को कहा। बाद में पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
  
इससे पहले, जब आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अघ्‍यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के लगातार गतिरोध और आचरण पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को शालीनता बनाए रखनी चाहिए और देश के लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए। सदन में लगातार हो रहे व्यवधान और विपक्षी सांसदों द्वारा संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन पर श्री बिरला ने कहा, विपक्ष का आचरण उचित नहीं है और यह सदन के नियमों और प्रक्रियाओं के खिलाफ है। कांग्रेस और डीएमके समेत विपक्षी सांसदों ने अध्‍यक्ष की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष का आचरण उचित नहीं है और वे कार्यवाही में भी बाधा डाल रहे हैं। इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। शोरगुल के बीच स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 
 
राज्‍य सभा में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक प्रमुख भारतीय व्यापारिक समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोपों और कांग्रेस नेताओं के अमेरिका स्थित एक प्रमुख फाउंडेशन के साथ कथित संबंधों के मुद्दों पर एक-दूसरे पर कटाक्ष किए। दोपहर 12 बजे पहले स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन के नेता जेपी नड्डा ने अमरीकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और भारत को अस्थिर करने के प्रयासों पर संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) की रिपोर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि वे जवाब दें कि जम्मू-कश्मीर को एक अलग राज्य के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही विदेशी ताकतों के साथ उनका क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन ने ऐसे संगठनों को वित्त पोषित किया है जो देश के हित के लिए हानिकारक हैं। कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने सदन के नेता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया और उन्‍हें निराधार बताया। शोरगुल के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। 
 
इससे पहले सुबह आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया। इसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने प्रतिरोध किया। सभापति द्वारा शिष्टाचार बनाए रखने की बार-बार की गई अपील अनसुनी रही। शोरगुल के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 
 
राज्यसभा ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत नेता के सम्मान में मौन रखा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला