गणेशोत्सव का आज अनन्त चतुदर्शी के साथ समापन हो रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित विभिन्न स्थानों पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। आगरमालवा जिले में विधिविधानपूर्वक मंगलमूर्ति गजानन्दजी की पूजा आरती के बाद बैंड-बाजों से जुलुस निकालकर विर्सजन किया जा रहा है। वही जिले में अनेक स्थानों पर भगवान अन्नतनारायण के उद्यापन के आयोजन भी हो रहे हैं। धार जिले में श्रद्धालुओं द्वारा गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन श्रद्धापूर्वक किया जा रहा है। धार मे आज रात 20 से अधिक झिलमिल झांकियां और अनेक अखाड़े निकाले जाएंगे, साथ ही नृत्य दल और भजन गायक आकर्षण का केंद्र होंगे। वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा मंच लगाकर झाकियों और अखाड़े के उस्तादों को सम्मानित किया जाएगा।
News On AIR | सितम्बर 28, 2023 5:15 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS
गणेशोत्सव का आज हुआ समापन
