युवा मामले और खेल मंत्रालय ने आज माई भारत पोर्टल के माध्यम से एक वेबपेज लॉन्च किया है, जिसके ज़रिए गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के अंतर्गत निबंध लेखन, चित्रकला और नारा/हस्ताक्षर प्रतियोगिताओं सहित राष्ट्रीय स्तर की युवा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य देश भर के युवाओं में देशभक्ति, रचनात्मकता और नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है।
इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के लिए पुरस्कार राशि का प्रावधान किया गया है और चयनित युवाओं को अगल वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी माई भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा कर भाग ले सकते हैं।