छत्तीसगढ़: गणतंत्र दिवस पर राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद और विधायक अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में ध्वजोराहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू कोरबा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़ और विजय शर्मा बस्तर में ध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह दुर्ग में, मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर में, दयालदास बघेल महासमुंद में, केदार कश्यप दंतेवाड़ा में, लखनलाल देवांगन जशपुर में, श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, ओ.पी. चौधरी बिलासपुर में, टंकराम वर्मा राजनांदगांव में और लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगी।
इसी तरह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल धमतरी, विजय बघेल कबीरधाम, संतोष पांडेय गरियाबंद, चिंतामणि महाराज कोरिया, रूपकुमारी चौधरी बलौदाबाजार, राधेश्याम राठिया जांजगीर-चांपा, कमलेश जांगड़े खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, महेश कश्यप कांकेर, भोजराज नाग सुकमा और सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह कोंडागांव में ध्वज फहराएंगे।