गणतंत्र दिवस पर महाकुंभ में श्रद्धालु अध्यात्म और भारतीय संस्कृति के साथ, देशभक्ति की त्रिवेणी में भी डुबकी लगाएंगे। मेला क्षेत्र में बने सांस्कृतिक पंडालों में कल देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य पंडाल में दर्शक बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम के गीतों का आनंद ले सकेंगे। वहीं बाकी पंडालों में भी शास्त्रीय नृत्य और संगीत के जरिए श्रद्धालु देश की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संविधान गैलरी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस वर्ष भारत के संविधान के कार्यान्वयन के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ में पहुंचे लोग बड़ी संख्या में संविधान गैलरी में पहुंचकर संविधान से जुड़ी जानकारियां हासिल कर रहे हैं। गैलरी की प्रबंधक अश्विनी ने बताया कि लोग इस गैलरी में काफी रुचि ले रहे हैं।