मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 6:58 अपराह्न

printer

गणतंत्र दिवस परेड में दिल्‍ली की झांकी रहा आकर्षण का केन्द्र

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में अलग-अलग मंत्रालयों और राज्यों की झांकियों ने जीवंत विषयों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिल्‍ली की झांकी का समावेश भी परेड का आकर्षण रहा।

कला और संस्‍कृति विभाग द्वारा तैयार की गई दिल्ली की झांकी ‘शिक्षा की गुणवत्ता’ पर आधारित थी, जिसमें राजधानी के उच्‍च शिक्षा संस्थानों के विकास की झलक को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। झांकी में कक्षाएं, आधुनिक लैब, पुस्‍तकालय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और छात्रों की रचनात्मकता को दर्शाया गया। इस वर्ष की परेड में 10 हजार विशिष्‍ट अतिथि आमंत्रित किये गए थे। इनमें सरपंच, हथकरघा और हस्‍तशिल्‍प कारीगर, स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सड़क निर्माण से जुड़े कामगार शामिल थे। इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित 10 मंत्रालयों तथा विभागों की कुल 26 झांकियां शामिल की गईं थीं।