मार्च 3, 2025 2:08 अपराह्न

printer

गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्‍ली में भागीदारी करने वाले पुदुचूरी के NCC के विद्यार्थियों को आज राजभवन में किया गया सम्‍मानित

गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्‍ली में भागीदारी करने वाले पुदुचूरी के राष्‍ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों को आज राजभवन में सम्‍मानित किया गया है। पुद्दूचेरी के उपराज्‍यपाल के. कैलाशनाथन ने इन विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और लचीलेपन की सराहना की। उन्‍होंने पुदुचेरी को गौरवान्वित करने के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया। उपराज्‍यपाल ने इस सफलता के लिए इन विद्यार्थियों के शिक्षकों और उपदेशकों को भी उनका मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी है।

उपराज्‍यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत 2047 की परिकल्‍पना के अनुरूप भारत के भविष्‍य को आकार देने में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए इन विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया।