मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 9:43 अपराह्न

printer

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां पूरी

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लखनऊ में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर यातायात परिवर्तन और जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल सुबह विधान सभा के सामने परेड की सलामी लेंगी। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए ड्रोन कैमरों से निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने आज शाम विधान भवन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का ज़ायजा लिया। उन्होंने कहा कि कल होने वाले कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं। 

कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया जाएगा, उसके दृष्टिगत हम लोग जिला पुलिस की तरफ से पूर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रहे है और आज जितने भी हमारे कर्मचारीगण सुरक्षा व्यवस्था में लगे है उनको आज ब्रीफ किया गया है, उसके साथ ही साथ जितने भी ड्यूटी स्थान है उनके सुरक्षा के दायित्व के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने सारी अपनी ड्यूटियों को ठीक समझ लिया है और इसके पष्चात उनकी रिब्लिटी की जायेगी। हमारा यही दृढ़ संकल्प रहेगा कि सुरक्षा व्यवस्था यहां की सुदृढ़ हो।
 

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। फायर सर्विस के 16 कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलेगा। नागरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के लिए 73 कर्मियों, फायर सर्विस में पांच लोगों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा। साथ ही होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के पांच कर्मियों को पदक देकर सम्मानित होंगे।