आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग और समन्वय को मज़बूत करने की दृष्टि से आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, केंद्रीय खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान अधिकारियों ने खुफिया जानकारी और आतंकवाद विरोधी उपायों, जिसमें सीमा जांच, संदिग्ध तत्वों की जानकारी से जुडी जानकारियां भी साझा की।