77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय उच्चायोग के सांस्कृतिक विभाग स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र ने कोलंबो के नेलम पोकुना थिएटर में एक संगीत संध्या का आयोजन किया।
इस अवसर पर लोकप्रिय हिंदी गायिका अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड के सदाबहार गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ श्रीलंका के लोगों ने भी प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस संगीत कार्यक्रम में मंत्रीगण, अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रपति और भारतीय उच्चायोग के अधिकारी उपस्थित थे।