गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बीजापुर जिले के कवरगट्टा, कोंडापल्ली, पीडिया समेत छह गांवों में आजादी के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि इन क्षेत्रों में हाल के दिनों में नये सुरक्षा कैम्प खोले गए हैं। वहीं, तर्रेम से पामेड़ तक सड़क भी बनाई जा रही है।
Site Admin | जनवरी 25, 2025 9:42 अपराह्न
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
