गढ़वा में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर छोटेलाल यादव का शव मेराल थाना क्षेत्र के सिंजो जंगल के समीप से बरामद किया गया

गढ़वा में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर छोटेलाल यादव का शव मेराल थाना क्षेत्र के सिंजो जंगल के समीप से बरामद किया गया है। उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के ही पांच सदस्यों की ओर से मिलकर इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। घटना के बाद कल मेराल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेज दिया।