मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 6, 2023 4:57 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

गढ़वाल आयुक्त ने केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन

केदारनाथ धाम में भूमि हस्तांतरण के संबंध में तीर्थ पुरोहितों ने गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त ने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को सुनते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन तीर्थ पुरोहितों के साथ है और उनका जो भी हक होगा वह उन्हें पूरी तरह से दिलाया जाएगा। उन्होंने प्रोजेक्ट में सभी तीर्थ पुरोहितों से सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें सभी काम मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।