जुलाई 12, 2025 10:43 पूर्वाह्न

printer

गठबंधन देशों के जरिए यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए नाटो के साथ हमने समझौता किया: डोनाल्‍ड ट्रम्‍प

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि उन्‍होंने गठबंधन देशों के जरिए यूक्रेन को हथियार भेजने के लिए नाटो के साथ समझौता किया है। उन्‍होंने कल एक टीवी समाचार चैनल के साथ साक्षात्‍कार के दौरान यह बात कही। अमरीका, यूरोप में नाटो के सहयोगी देशों के पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली सहित कई तरह के हथियार बेचेगा, ताकि वे इन हथियारों को यूक्रेन भेज सकें।

 

 

हाल के दिनों में रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए हैं। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने हथियार भेजने से संबंधित घोषणा यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की के साथ बातचीत के बाद की है और समय पर हथियार भेजना सुनिश्चित किया है।