मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 28, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

गजा में हजारों फिलि‍स्‍तीनियों की भीड़ जमा हुई

इस सप्ताह 3 इस्राइली बंधकों को छोडने के लिए हमास के राजी होने के बाद कल गजा में उत्तर की ओर जाने वाली मुख्‍य सडकों पर हजारों फिलि‍स्‍तीनियों की भीड लग गई।

संघर्ष विराम के समझौते के बाद इस क्षेत्र के मुख्‍य गलियारे से इजराइली सेना की वापसी शुरू हो गई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार सुबह साढे दस बजे सेंट्रल गजा में सीमा पार करने के लिए पहला रास्‍ता खोले जाने पर बहुत से लोग गजा शहर में पहुंचे। दूसरा रास्‍ता तीन घंटे बाद खोला गया जिससे वाहनों को जाने की अनुमति मिली।

दक्षिणी इजराइल में हमास की ओर से शुरू किये गये इस युद्ध के दौरान उत्तरी गजा से लगभग छह लाख फिलिस्‍तीनी विस्‍थापित हुए। युद्ध विराम के समझौते की शर्तों के तहत उत्तरी गजा के निवासी इस सप्‍ताह के अंत तक अपने घर लौटेंगे।

लेकिन इजराइल ने कहा कि हमास ने महिला बंधक अरबेल येहूद की रिहाई नहीं करके और नेतजरीम गलियारे में अपनी सेना बरकरार रखकर यह समझौता तोड दिया है।

वहीं, रविवार को कतर के मध्‍यस्‍थों ने येहूद और अन्‍य बंधकों की रिहाई के लिए हमास के सहमत होने पर इस विवाद को सुलझा दिया। इसके बाद ही इजराइल ने उत्तरी गजा में सोमवार सुबह से फिलिस्तीनियों की वापसी को हरी झंडी दी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला