इस्रायल और हमास के बीच युद्धविराम का दूसरा सप्ताह चल रहा है। गजा सरकार के मीडिया कार्यालय का कहना है कि युद्धविराम के बाद से सहायता सामग्री के केवल नौ सौ छियासी ट्रक ही प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर पाए हैं। गजा के अधिकारियों ने कहा कि युद्धविराम लागू होने के बाद से प्रतिदिन गजा में प्रवेश करने वाले ट्रकों की औसत संख्या केवल नवासी है, जो पहले तय किए गए छह सौ ट्रकों से काफी कम है।
रिपोर्टों के अनुसार इस्रायल सेना ने आज उत्तरी गजा के तुफ़ा में एक व्यक्ति को मार डाला है जिससे युद्धविराम लागू होने के बाद से मारे गए लोगों की संख्या बढ़ गई है।
इस बीच इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की, जो गजा में युद्धविराम को आगे बढ़ाने के प्रयास में इस्रायल का दौरा कर रहे हैं। श्री वेंस ने कहा कि युद्धविराम को बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन अमरीका को उम्मीद है कि युद्धविराम कायम रहेगा।
इस्रायल की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया भर के प्रमुख यहूदियों ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस को लिखे पत्र में संयुक्त राष्ट्र और विश्व नेताओं से गजा में अमानवीय कार्रवाइयों के लिए इस्रायल पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। पूर्व इस्रायल के अधिकारियों, ऑस्कर विजेताओं, लेखकों और बुद्धिजीवियों सहित चार सौ पचास से ज़्यादा लोगों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।