सितम्बर 2, 2024 2:07 अपराह्न

printer

इस्रायल में लोगों का प्रधानमंत्री बिन्‍जामिन नेतन्‍याहू से हमास के साथ संघर्ष विराम पर बातचीत की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

इस्रायल में कल से देश भर में हजारों लोग रैली और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी गजा में बंधक बनाए गए लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए हमास के साथ एक संघर्ष विराम पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से मांग कर रहे हैं। इस्रायल डिफेंस फोर्सेज-आईडीएफ द्वारा छह बंधकों के शव बरामद होने की घोषणा करने के बाद यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और पूरी रात जारी रहा। तल-अवीव में आईडीएफ के मुख्‍यालय किरया सैन्‍य केंद्र के बाहर एक विरोध प्रदर्शन हुआ। इस्रायली सुमदायों पर पिछले वर्ष 7 अक्‍टूबर को हमास द्वारा अचानक हमला किए जाने के दौरान बंधक बनाए गए लोगों के पोस्‍टर प्रदर्शनकारी हाथ में थामे हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए सिनेमा, थियेटर, संग्रहालय, विश्‍वविद्यालय, रेस्‍त्रा, कैफे, पब्‍स और देश के अन्‍य कारोबार बदं रहे। श्रम नेताओं ने आज एक दिन की आम हड़ताल का आह्वान किया है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला