मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 18, 2025 1:16 अपराह्न

printer

गजा पट्टी के लिए यूएई ने भेजा 7200 टन राहत सामग्री

संयुक्‍त अरब अमारात का सहायता जहाज ऑपरेशन चिवालरस नाइट थ्री के अंतर्गत आज गजा पट्टी के लिए रवाना हुआ। इसमें 7200 टन राहत सामग्री भेजी गई। इस सामग्री में खाद्यान्‍न आपूर्ति और चिकित्‍सा स‍हायता शामिल है।

 

ऑपरेशन चिवालरस नाइट थ्री वैश्विक मानवीय प्रयासों के लिए संयुक्‍त अरब अमारात की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह आपात स्थिति में एकीकृत तथा प्रभावी प्रतिक्रिया का वैश्विक उदाहरण है।