संयुक्त अरब अमारात का सहायता जहाज ऑपरेशन चिवालरस नाइट थ्री के अंतर्गत आज गजा पट्टी के लिए रवाना हुआ। इसमें 7200 टन राहत सामग्री भेजी गई। इस सामग्री में खाद्यान्न आपूर्ति और चिकित्सा सहायता शामिल है।
ऑपरेशन चिवालरस नाइट थ्री वैश्विक मानवीय प्रयासों के लिए संयुक्त अरब अमारात की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह आपात स्थिति में एकीकृत तथा प्रभावी प्रतिक्रिया का वैश्विक उदाहरण है।