मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 8:21 पूर्वाह्न

printer

गजा के मध्‍य क्षेत्र में पोलियो टीकाकरण के पहले चरण में अब तक 1 लाख 87 हजार बच्‍चों का हुआ टीकाकरण

गजा के मध्‍य क्षेत्र में पोलियो टीकाकरण के पहले चरण में 1 लाख 87 हजार बच्‍चों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनॉम घेब्रेयेसुस ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने पहली सितम्‍बर से 1 लाख 87 हजार बच्‍चों का टीकाकरण किया है।

 

मानवीय कार्य समन्‍वय के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र कार्यालय ने बताया कि यह अभियान अब आज से तीन दिनों के लिए गजा के दक्षिणी क्षेत्र में शुरू हो गया है। इसके बाद, गजा के उत्तरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान होगा। इस महत्‍वाकांक्षी अभियान में छह लाख 40 हजार से अधिक बच्‍चों को टीके की दो खुराक पिलाने का लक्ष्‍य तय किया गया है।

   

पिछले महीने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने पुष्टि की थी कि एक बच्‍चा आंशिक रूप से टाईप टू पोलियो वायरस का शिकार हो गया है। यह पिछले 25 सालों में इस क्षेत्र में इस तरह का पहला मामला है।