गजा के उत्तरी भाग बेत लाहिया में इजराइल के एक हमले में 70 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। ऐसी आशंका है कि काफी लोग मलबे में दबे हुए हैं। गजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार बचाव अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
गजा के उत्तरी भाग में पिछले 16 दिन से इजराइली सेना की घेराबंदी के कारण गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है। यहां भोजन, पानी और दवाओं की आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं ठप्प हैं।
इस बीच, इजराइली रक्षा बलों ने 70 से अधिक लोगों के मारे जाने के हमास के दावे पर प्रश्न उठाते हुए कहा है कि इस संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।