गजा़ पट्टी में इस्राइल की बमबारी में कम से कम 17 फलस्तीनी मारे गए हैं। फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वफा़ के अनुसार गजा़ पट्टी में गजा़ शहर के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र अल-जै़तून के घर पर इस्राइल की बमबारी में तीन बच्चों सहित सात फलस्तीनी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी का कहना है कि गजा़ पट्टी के खा़न यूनिस में तीन घरों पर हुई बमबारी में बच्चों सहित नौ लोग मरे हैं। गजा़ के नुसीरत कैंप के एक भवन में भी बमबारी के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
Site Admin | नवम्बर 23, 2024 8:28 अपराह्न
गजा़ पट्टी में इस्राइल की बमबारी में कम से कम 17 फलस्तीनी मारे गए हैं
