फिलिस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि वह गज़ा में संघर्ष-विराम के लिए इस्रायल के नए प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। मिस्र दोनों पक्षों के बीच कई महीनों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते के लगातार प्रयास कर रहा है ताकि दक्षिणी गज़ा शहर में इस्रायल के जमीनी हमले को टाला जा सके। हमास ने दो सप्ताह पहले संघर्ष विराम के लिए इस्रायल को प्रस्ताव दिया था। हमास ने इस्रायली प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।