गज़ा में इजराइल के हवाई हमले में, हमास के नियंत्रण वाले पुलिस बल के प्रमुख महमूद सालेह सहित 68 लोग मारे गए हैं। इनमें सालेह का सहायक हुसैम शाहवान भी शामिल है।
यह हमला अल-मवाशी जिले में हुआ जिसे इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान मानवीय सहायता-क्षेत्र घोषित किया गया था।
इजराइल ने कहा है कि उसने खुफिया जानकारी के आधार पर खान यूनस म्यूनिसिपल भवन के कमान सेंटर में हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया था।
फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के प्रमुख फिलिपे लजारनी ने इस बात पर चिंता प्रकट की है कि गजा में कोई सुरक्षित क्षेत्र नहीं है। उन्होंने क्षेत्र में युद्ध विराम की आवश्यकता पर जोर दिया है।