हमास ने इस बात की पुष्टि की है कि गज़ा पट्टी में पूर्ण संघर्ष विराम का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कतर के दोहा में इस्राइल के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू हो गई है। एक विज्ञप्ति में हमास ने बताया कि ताजा दौर की वार्ता, व्यापक और अस्थायी संघर्ष विराम तथा गज़ा से इस्राइली सैनिकों की वापसी पर केन्द्रित रहेगी। विस्थापित फलीस्तीनियों की सुरक्षित और त्वरित वापसी भी वार्ता का लक्ष्य है।
बृहस्तिवार को इस्राइल ने कहा था कि उसने संघर्ष विराम वार्ता के लिए दोहा में शिष्टमंडल भेजा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेत्यान्याहू ने एक बयान में पुष्टि की थी कि मोसाद, शिन बेट और इस्राइली रक्षा बलों के अधिकारियों का शिष्टमंडल वार्ता जारी रखेगा। कतर, मिस्र और अमरीका की मध्यस्थता में एक वर्ष से अधिक समय से वार्ता चल रही है।
इस बीच, बुधवार को इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर हमास जल्द ही बंधकों को रिहा करने के समझौते पर सहमत नहीं होता तो इस्राइल गज़ा में अपनी सैन्य कार्रवाई और तेज कर देगा।