गंभीर चक्रवाती तूफान दाना कल देर रात या शुक्रवार तड़के तक ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों भितरकनिका और धामरा के बीच दस्तक दे सकता है। इस दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। अभी चक्रवात ओडिशा के पारादीप से 520 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 600 किलोमीटर की दूरी पर है और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह तेज चक्रवात में बदल गया तथा इसके कल तक और सघन होकर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। ओडिशा में केन्द्रपाडा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान पर चक्रवात के असर की आशंका को देखते हुए वन विभाग वन्य जीवों और वनस्पतियों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती उपाय कर रहा है।
चक्रवात ‘दाना’ के टकराने से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने ओडिशा में 20 और पश्चिम बंगाल में 13 टीमें तैनात की हैं। नई दिल्ली में मीडिया से बात बातचीत में बल के उपमहानिरीक्षक मोहसिन शाहिदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चार टीमों को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी टीमें तैनात की गई हैं।