गंडक नदी में पिछले चौबीस घंटों के दौरान एक लाख छब्बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिला पदाधिकारी मकसूद आलम ने किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को बांधो की निगरानी के निर्देश दिये हैं। इधर, हमारे मधुबनी संवाददाता ने बताया है कि अधवारा समूह की रातो, बुढ़नद, ककुरा और धौंस नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। बेनीपट्टी प्रखंड की करहारा पंचायत के मुहाने से गुजर रही धौंस नदी पर बना चचरी पुल तेज बहाव में ध्वस्त हो गया
Site Admin | जुलाई 4, 2024 5:34 अपराह्न
गंडक नदी में पिछले चौबीस घंटों के दौरान एक लाख छब्बीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया