उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री धाम के कपाट आज दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त पर शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए गये हैं।
इस वर्ष 8 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर के दर्शन किए। आकाशवाणी से बातचीत में मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा के लिए रवाना हो गयी है।
रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ और उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट कल भैया दूज के अवसर पर शीतकाल के लिए बंद होंगे। इसके लिए केदारनाथ मंदिर को लगभग 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है।
वहीं, यमुनोत्री धाम में अब तक 7 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।