अक्टूबर 11, 2024 4:14 अपराह्न

printer

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 2 नवंबर को बंद कर दिए जांएगे

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 2 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए जांएगे। मां गंगा की डोली गंगोत्री से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भगवती मंदिर मारकंडे के पास करेगी और 3 नवंबर को देवी गंगा की अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में विराजमान हो जाएगी।

 

तीर्थ प्रोहित महेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री के कपाट अभिजीत मूहूर्त में बारह बजकर चौदह मिनट पर बंद किए जांएगे।