उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री सहित उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण हर्षिल घाटी में सुक्खी टॉप के बाद गंगोत्री हाइवे बाधित हो गया है। बीआरओ मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है। जिले में बारिश और बर्फबारी से 10 मोटरमार्ग बाधित हुए हैं, जिनको खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मुखबा में बर्फबारी के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं।
गौरतलब है कि 6 मार्च को हर्षिल-मुखबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रशासन की टीम व्यवस्थाओं के लिए पहुच रही हैं, लेकिन बर्फबारी होने से सभी को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, चमोली जिले में कल रात से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है।