मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 22, 2024 3:46 अपराह्न

printer

गंगूराम मुसाफिर की पार्टी में वापसी पर कांग्रेस में नजर आई टकराव की स्थिति

2022 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर पच्छाद विधानसभा से निर्दलीय चुनाव में उतरने वाले गंगूराम मुसाफिर की पार्टी में वापसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस में टकराव की स्थिति नजर आई। जिसको लेकर अब पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने स्पष्टीकरण दिया और कहा है कि गंगू राम मुसाफिर की पार्टी में वापसी का मामला अभी पार्टी हाई कमान के पास विचाराधीन है।
 
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने कहा कि पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर ने बेशर्त माफी नामा देकर पार्टी में वापसी की बात कही थी अभी वह पूरा मामला पार्टी के नियमों के तहत पार्टी हाई कमान और अनुशासनात्मक कमेटी के संज्ञान में है और अभी तक वहां से इस मामले पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है लिहाजा उनकी वापसी अभी कांग्रेस पार्टी में नहीं हुई है।
 
दरअसल दो रोज पूर्व विधायक और पार्टी से बगावत के चलते निष्कासित चल रहे गंगूराम मुसाफिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच थे । खूब गाजे बाजे के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गंगूराम की कार्यालय में एंट्री  करवाई। लेकिन शाम होते-होते प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से स्पष्ट कर दिया गया कि गंगूराम मुसाफिर कि अभी पार्टी में वापसी नहीं हुई है मामला हाई कमान के पास लंबित है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला