मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 5:27 अपराह्न

printer

गंगा, सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक और घाघरा समेत राज्य से होकर गुजरने वाली अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर

गंगा, सोन, पुनपुन, बूढ़ी गंडक और घाघरा समेत राज्य से होकर गुजरने वाली अधिकांश नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन जलस्तर में स्थिरता और घटने की प्रवृति देखी जा रही है। भागलपुर, कटिहार और खगड़िया समेत राज्य के अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। ऊंचे स्थानों से बाढ़ का पानी निकलने लगा है।

इधर, प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर और एंडी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगों के बीच स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की टिकिया वितरित की जा रही है।