इधर, जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी पटना के गांधी घाट और हाथीदह में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भागलपुर के कहलगांव में भी नदी लाल निशान के ऊपर बनी हुई है। वहीं, गंडक नदी गोपालगंज के डुमरियाघाट में और कोसी खगड़िया के बलतारा तथा कटिहार के कुर्सेला में खतरे के निशान को पार कर गई है। पुनपुन नदी का जलस्तर पटना के श्रीपालपुर में लाल निशान के ऊपर बना हुआ है। घाघरा नदी सिवान के दरौली और गंगपुर सिसवन में लाल निशान के ऊपर बह रही है।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 11:09 पूर्वाह्न
गंगा नदी पटना के गांधी घाट और हाथीदह में खतरे के निशान से ऊपर
