गंगा दशहरा के अवसर पर आज श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य किया। ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था। प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गाजीपुर, फर्रूखाबाद, गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। नदी के घाटों और तटों पर खास निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
गंगा दशहरा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस नदी के तटों और घाटों पर खास निगरानी रख रही है। घाटों पर विषेश पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई है। अमरोहा, मेरठ, कानपुर, फर्रूखाबाद, प्रयागराज, गाजीपुर और बलिया जैसे प्रमुख शहरों में गंगा नदी के घाटों पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं। वाराणसी में देश भर से स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिये सभी 84 घाटों पर खास इंतजाम किये गये हैं। गंगा दशहरा को गंगावतरण भी कहा जाता है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इसी शुभ दिन पृथ्वी पर गंगा जी का पवित्र अवतरण हुआ था।
कन्नौज के मेहंदी घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान, देहरादून के तत्वावधान में गंगा प्रहरियों ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को कपड़े, पालीथीन, ,प्लास्टिक, कूड़ा आदि गंगा में न डालने के लिये जागरूक किया गया।