मई 15, 2024 3:27 अपराह्न

printer

गंगा किनारे की प्राचीन सभ्यताओं का अध्ययन किया जाएगाः एएसआई

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक यदुबीर सिंह रावत ने कहा है कि गंगा किनारे की प्राचीन सभ्यताओं का अध्ययन किया जाएगा और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने पटना में कहा कि पांच हजार साल पहले की शहरी सभ्यता का पता हड़प्पा की खुदाई से चला है और मगध की राजधानी रहे राजगृह के आजाद शत्रु किला मैदान की खुदाई में छह सौ ईसवी पूर्व की शहरी संस्कृति के पुख्ता अवशेष मिले हैं। श्री रावत ने कहा कि दोनों काल के बीच की सभ्यताओं की खोज अभी बाकी है। इसके अध्ययन के लिए दीर्घकालीन योजना बनाई जाएगी।