गंगा और सोन नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते पटना, बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय और रोहतास समेत आठ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है। राज्य सरकार ने नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए हाई-अलर्ट जारी किया है। जल संसाधन विभाग ने तटबंधों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इधर, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित जिलों के तीन सौ पचास विद्यालय तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गये हैं। पटना के छिहत्तर, भोजपुर के एक सौ उनचास और बेगूसराय के एक सौ पच्चीस विद्यालयों को बंद किया गया है।
इधर, पटना से हमारे संवाददाता ने बताया कि गंगा नदी में उफान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर पटना के दीघा घाट, गांधी घाट और हाथीदह में लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। साथ ही जलस्तर में बढ़ोतरी की प्रवृति बनी हुयी है। दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं। मोकामा के दियारा क्षेत्र कसहा दियारा के कई गांवों में भी गंगा नदी का पानी फैल गया है।
इधर, पंडारक से होकर गुजरने वाली सकरी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से बरूआने जमींदारी बांध में कटाव शुरू हो गया है। इससे आस-पास के कई गावों बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।
इस बीच, जिला प्रशासन ने आपातकालीन संचालन केंद्र में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। लोग टेलीफोन नम्बर- शून्य-छह-एक-दो-दो-दो-एक-शून्य-