अगस्त 10, 2024 7:59 अपराह्न

printer

ख्य कार्यपालन अधिकारी ने डायरिया की रोकथाम, बचाव और उपचार को लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की जनपद पंचायत जैजैपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी और खंड कार्यक्रम अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और मितानिनों की बैठक ली गई। बैठक में डायरिया की रोकथाम, बचाव और उपचार को लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही डायरिया से बचाव के लिए कार्ययोजना बनाई गई।