मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 7:37 अपराह्न

printer

ख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टाईगर रिजर्व बनाने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद द्वारा  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा तमोर पिंगला अभयारण्य क्षेत्रों को सम्मिलित करते हुए लगभग उनतीस सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में गुरू घासीदास-तमोर पिंगला टाईगर रिजर्व अधिसूचित करने का निर्णय लिया गया है।

 

श्री साव ने बताया कि टाईगर रिजर्व के गठन से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा। साथ ही कोर और बफर क्षेत्र में स्थित ग्रामीणों के लिए गाईड, पर्यटक वाहन और रिसार्ट संचालन के साथ ही विभिन्न प्रकार के रोजगार सृजित होंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला