खो-खो विश्व कप 2025 में भारत की पुरुष और महिला, दोनों टीमों ने अपने-अपने वर्ग के मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही दोनों टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान भी हासिल किया।
मेजबान भारतीय पुरुष टीम ने कल इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भूटान पर 71-32 से शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टीम ने खेल में मजबूत शुरूआत की और अपने आक्रामक कौशल का प्रदर्शन करते हुए लगातार अंक बनाए। 39 अंकों के अंतर से जीत के साथ भारत ने अपना दबदबा दिखाया और टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा। इससे पहले नेपाल पर भी जीत दर्ज करने के बाद टीम नॉकआउट के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही थी।
पुरूष टीम के कोच अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम जीत सुनिश्चित करने के लिए क्वार्टर फाइनल में नए अवसरों की तलाश करेगी।
इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने मलेशिया पर 100-20 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। शुरुआत से ही, उन्होंने मलेशियाई टीम पर भारी दबाव बनाया और पूरे मैच में इस गति को बनाए रखा। इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में भारत की जगह पक्की हो गई।
बाद में भारतीय महिला टीम के कोच सुमित भाटिया ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में महिला टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उसका पूरा ध्यान क्वार्टर फाइनल में जीत की ओर केंद्रित है।