खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा चंद्राकर को पद से हटा दिया गया है। इस संबंध में राजभवन से पत्र जारी कर दिया गया है। संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नये कुलपति की नियुक्ति होने तक दुर्ग के संभागायुक्त को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।
गौरतलब है कि मोक्षदा चंद्राकर को वर्ष दो हजार बीस में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया था।
Site Admin | जून 21, 2024 8:02 अपराह्न | Chhattisgarh news
खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा चंद्राकर को पद से हटा दिया गया
