छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ठाकुरटोला के जंगलों के बीच स्थित मंडीप खोल गुफा कल श्रद्धालुओं के लिए खोली गई। गुफा के अंदर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुफा के पहुंच मार्ग पर कुछ लोगों ने मधुमक्खी के छाते पर पत्थर मार दिया, जिसके बाद मधुमक्खियों ने दर्शनार्थियों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब बारह लोग घायल हो गए हैं। इससे वहां पर कुछ देर भगदड़ की स्थिति बन गई। गौरतलब है कि मंडीप खोल गुफा वर्ष में एक बार अक्षय तृतीया के बाद पड़ने वाले पहले सोमवार को खोली जाती है।
Site Admin | मई 14, 2024 9:11 अपराह्न
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ठाकुरटोला के जंगलों के बीच स्थित मंडीप खोल गुफा कल श्रद्धालुओं के लिए खोली गई
